नवीन जयहिंद ने प्रदेश में काटी गई बुजुर्गों व अन्य लोगों की पेंशन को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार की हिस्सेदार जेजेपी पर अपरोक्ष रूप से बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कितनी हैरत की बात है कि स्वर्गीय चौ.देवीलाल के नाम पर वोट खाने वाले लोग अब नोट खाने में लगे हुए है।
नवीन जयहिंद शुक्रवार को झज्जर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने हाल हीं में प्रदेशभर में काटी गई पेंशन का डाटा पेश करते हुए कहा कि हरियाणाभर में गैर कानूनी तरीके से पांच लाख लोगों की पेंशन काटी गई है। हांलाकि जिन लोगों को मुर्दा दिखाकर सरकार ने पेंशन काटी थी उनके स्वयं के जिंदा होने के सबूत पेश किए जाने के बाद सरकार थोड़ा जागी जरूर है और इस दिशा में एक टॉल फ्री नम्बर जारी किया है और लोगों को तीस सितम्बर तक अपनी पेंशन सम्बन्धी त्रुटियां दूर करवाने की बात कही है।
इसलिए लोगों का भी फर्ज बनता है कि वह तय अवधी में अपनी पेंशन की त्रुटियां दूर कराए। यदि उनकी समस्या फिर भी बदस्तूर जारी रहती है तो वह उन द्वारा दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करे। इस मौके पर नवीन जयहिंद ने 102 वर्षीय दुलीचंद नामक उस बुजुर्ग का भी नम्बर जारी किया जिसने अपनी बुढ़ापा पेंशन काटे जाने से नाराज होकर पिछले दिनों रोहतक में बारात निकाली थी।
इस मौके पर नवीन जयहिंद ने सरकार को चेताया भी कि यदि तय अवधी में पेंशन सम्बन्धी त्रुटियां दूर नहीं होती है और लोग परेशान होते है तो फिर उसके बाद एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।