April 21, 2025
abhay
सरकार से ज्यादा भाजपा में भरहस्टाचार बनी हुई सरकार को तोड़ने का काम कर रहीं भाजपा करनाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, बिहार में भी तोड़ने का प्रयास किया राजस्थान में तोड़ने का प्रयास किया. पैसे के बलबूते पर भाजपा जनता का ईमान बेच रहीं. ओम प्रकाश चौटाला का पहले दिन से प्रयास देश का सभी विपक्ष हो इकट्ठा
आज सभी विपक्ष सहमत, सभी इकट्ठा होने के लिए तैयार 25 सितंबर को सभी दल को किया इकट्ठा, जो भाजपा के खिलाफ देश में भाजपा से मिले छुटकारा, सभी विपक्षी दल हो रहे इकट्ठा 25 सितंबर को हो जाएगा तय कि सभी विपक्षी दल हो चुके है इकट्ठा देवीलाल ने कांग्रेस के खिलाफ चलाया था अभियान भाजपा के नेताओ में भी आपस में विरोध
2024 में कांग्रेस के साथ भी सीटों पर हो सकता है मंथन नितीश कुमार,शरद पंवार, सीता राम, प्रकाश सिंह बादल,फारुख अब्दुला, चौधरी बिजेंद्र सिंह, तेजस्वी यादव,अखिलेश यादव, गवर्नर सतपाल,15 पार्टियों के नेता फतेहाबाद में होंगे इकट्ठे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *