हिसार के गांव मंगाली के रहने वाले गैंगस्टर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की राजस्थान के नागौर में सरेआम कोर्ट के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। संदीप पर नौ गोलिया मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को वारदात स्थल से गोली के नौ खोल बरामद हुए है।
उसके साथ उसके साथी भी एक स्कारपियो कार में मौजूद थे, लेकिन वारदात के दौरान उसके साथी भी उसके जान नहीं बचा पाए। संदीप उर्फ सेठी को सुपारी किलर के नाम से जाना जाता था।
उनको नागौर जिले के ही सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। नागौर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि संदीप की हत्या में शामिल बदमाश हिसार के भी हो सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
राजेश मीणा ने बताया कि हो सकता है संदीप की किसी केस में गवाही देने पर या किसी अन्य गैंगवार के चलते रंजिश में हत्या की गई हो। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। संदीप बिश्नोई का परिवार हिसार के गांव मंगाली में ही रहता है। घर में माता-पिता के अलावा एक भाई भी है।
इसी बीच देवेंद्र भंभईया गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ले ली है.