November 24, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित होंडा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना रादौर पुलिस ने कांवड यात्रा के दौरान रादौर में कार से टक्कर लगने के बाद कुछ कांवडियों द्वारा रोड जाम करने और कार में आग लगाने की घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रादौर पुलिस ने करनाल के गांव निगदू निवासी आदित्य, गांव पसताना निवासी सूरज उर्फ मोनू और सूरज उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया। जिस कार से कांवडियों को टक्कर लगी थी आरोपियों ने उनके चालक का मोबाइल भी चोरी कर लिया था। इस केस में चोरी की धारा जोड़ दी है। वहीं आरोपियों से मोबाइल रिकवर करने और गहनता से पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है ।

           रादौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि 25 जुलाई को अज्ञात कांवड़ियों पर धारा-148, 149, 186, 283, 435 और 427 के तहत केस दर्ज किया था। उन्होंने शिकायत दी थी कि सूचना मिली थी कि लाड़वा रादौर रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक कार चालक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी है और चालक कार छोड़कर फरार हो गया। इस बात से गुस्साए कांवड़ियों के अन्य साथियों ने कार तोड़ दी और उसमें आग लगा दी। वहीं रोड पर जाम लगा रखा है। इस पर वे तुरंत सूचना पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया और जाम खुलवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *