अम्बाला के गाँव सारंगा में एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता रोहित जैन ने कहा की देश में भय, कट्टरता, बढ़ती हुई में बेरोजगारी और आसमानता के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही ‘‘भारत जोड़ो पदयात्रा’’ ने भारतीय जनता पार्टी को ‘‘निराश, बेचैन और परेशान कर दिया है”! उन्होंने कहा की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व में भारत-जोड़ो और नफरत छोड़ो के नारे के साथ कट्टरता के खिलाफ भारतीय जनमानस की एकजुटता और शानदार जनसमर्थन देखकर भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ गई है। भाजपा आरएसएस की विचारधारा से लड़ने के इस कांग्रेसी तरीके को स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जोड़कर देखा जा रहा है !
देश की जनता को राहुल गांधी के रूप में एक नयी उम्मीद दिखाई दे रही है ! कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को देश के हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी को देश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। इसके बावजूद राहुल गांधी पीछे हटने वाले नहीं हैं। किसी से दबने वाले नहीं है। देश में अगर सरकार या सत्ता पक्ष के विरोध की बात आती है तो सबसे पहला चेहरा राहुल गांधी का ही आता है, राहुल गांधी ही हैं जो लगातार मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं, लड़ रहे हैं! देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं.’
जैन ने कहा सभी कांग्रेसजन घर घर जा कर जनता को भारत जोड़ो यात्रा तथा इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालेंगे ! जैन ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है! जैन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने साबित कर दिया है कि नफरत का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से और चुनाव जीतने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इससे रोजगार पैदा नहीं हो सकते और ना ही देश के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान हो सकता है !
जैन ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है। कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता पहले ही निराशा के गर्त में डूब रही थी, अब रोज़मर्रा की खाने-पीने की चीज़ों पर भी GST लगाकर सरकार ने जनता की जेब से पैसा निकलवाने का नया साधन ढूंढ लिया है !आज अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल के दाम लगातार घटते जा रहे हैं, मगर भाजपा सरकार द्वारा देश की जनता को इसका कोई लाभ नहीं दिया जा रहा। सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई के कारण लोगों की थाली से दाल-रोटी भी गायब होने लगी हैंं। देश में महंगाई और बेरोजगारी समाप्त करने का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार इन दोनों मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है। देश का ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है, जो महंगाई की मार न झेल रहा हो। बेरोजगारी चरम पर है।