November 13, 2024
हरियाणा में भले ही जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार हो लेकिन दूसरी तरफ संगठन के तौर पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है इसी बीच आज गुरुग्राम के बीजेपी दफ्तर में जेजेपी के करीब ढाई सौ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन कराई।
पटौदी विधानसभा के सभी बीजेपी कार्यकर्ता थे जिन्होंने आज बीजेपी को ज्वाइन किया साथ ही जेजेपी में काफी समय से कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे महेश चौहान जो के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव भी थे उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी को ज्वाइन किया इसके साथ जेजेपी के करीब 41 पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया और अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ जेजेपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराने के बाद यह कह रहे हैं कि यह संगठन का काम है सरकार में जेजेपी के साथ जो गठबंधन है वह बरकरार है लेकिन समय-समय पर यह कार्य करता हूं के ऊपर रहता है कि वह किस विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं।
बीजेपी के कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी में शामिल हुए हैं जिससे राजनीतिक तौर पर कुछ संकेत साफ नजर आने लगे हैं।
जेजेपी के दामन को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महेश चौहान का कहना है कि वह बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी की विचारधारा से खुश हैं और यही कारण है कि अपने तमाम समर्थकों के साथ उन्होंने आज बीजेपी को ज्वाइन किया है। लेकिन महेश चौहान इशारो इशारो में यह भी कह गए कि अभी तस्वीर और भी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *