सीएम की कुर्सी पर नजर जमाने के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन सरकार में शामिल जेजेपी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम
दुष्यन्त चौटाला को पीएम का चेहरा बताया है। जेजेपी के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने मीडिया के सामने आकर स्वयं कहा है कि हर पार्टी की इच्छा होती है कि उसका संगठन मजबूत हो और उसका नेता आगे बढ़े।
इसी दिशा में ही जेजेपी भी काम कर रही है।
हम मानते है कि पार्टी का सीएम के चेहरे पर फोकस है। लेकिन यह भी सच्चाई ही है कि यदि पीएम के लिए कोई
अच्छे चेहरे की तलाश हो तो उस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला बिल्कुल स्टीक बैठते है। अशोक शेरवाल झज्जर के जेजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने उपरान्त मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के एससी सैल के जिलाध्यक्ष सतबीर मैनेजर ने की। यहां उन्होंने जेजेपी को एसटी/एससी वर्ग के हितों की पार्टी बताया।
उन्होंने कहा कि उन्हें 75 साल राजनीति में हो गए है। लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई ही है कि हर पार्टी ने दलितों के वोटों
का केवल उपयोग ही किया है। सहीं मायने में देखा जाए तो जेजेपी ने ही दलितों के हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गी चौ.देवीलाल देश के एकमात्र ऐसे नेता थे,जिन्होंने बाबा साहेब की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। लेकिन अब जब सत्ता दुष्यन्त चौटाला जी के हाथ आई है तो उन्होंने देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम दुष्यन्त चौटाला जी कर रहे है। कारण कि बाबा साहेब की नीतियां विशेष वर्ग के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग को लाभ देने वाली थी।
इनेलो सुप्रीमो चौ.ओमप्रकाश चौटाला के देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अशोक शेरवाल ने कहा कि परिस्थितियां बदलती रहती है। आगे क्या होगा यह अभी भविष्य के गर्भ में है।