October 19, 2024

सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल कोे अन्र्तराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्राप्त की भारी सफलता, 16 मोटरसाईकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार स्नैचिंग/चोरी/लूट की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान:-
12 सितम्बर 2022 को थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के मामले में सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि कुमार निवासी गाँव बोह थाना महेशनगर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर 13 सितम्बर 2022 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया था।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वह अम्बाला छावनी, बलदेव नगर व गावँ बोह में मोटरसाईकिल मकैनिक का काम करता रहा है, परन्तु हैरोइन के महगें नशे की लत लग जाने के कारण नशे की पूर्ति के लिए पैसे जुटाने में असमर्थ हो गया था। नशे की पुर्ति के लिए पैसे जुटाने हेतू उसने चोरी करना शुरू किया। चोरीशुदा नई से नई मोटरसाईकिल को केवल 04 से 05 हजार रूपये में नशा पुर्ति के लिए आरोपी अतुल निवासी प्रेम नगर अम्बाला शहर व  अरूण निवासी माॅडल टाऊन अम्बाला शहर को बेच देता था। दोनों आरोपी चोरीशुदा मोटरसाईकिल पर अलग पेंट करके बेचने की फिराक में थे जिनको सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल नेः-
14 सितम्बर 2022 को आरोपी अतुल निवासी प्रेम नगर अम्बाला शहर व अरूण निवासी माॅडल टाऊन अम्बाला शहर को गिरफ्तार कर उनसे चोरीशुदा 10 मोटरसाईकिल जिनको वह बेचने की फिराक में थे बरामद की गई। 06 मोटरसाईकिल आरोपी रवि कुमार निवासी गाँव बोह थाना महेशनगर जिला अम्बाला से बरामद की गई। तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पंेश किया जाएगा।
बरामदशुदा मोटरसाईकिल में
01 बुलेट मोटरसाईकिल
10 स्पलेण्डर मोटरसाईकिल
02 डिलक्स मोटरसाईकिल
01 सी0डी0 बजाज मोटरसाईकिल
01 सी0डी0 डाॅन मोटरसाईकिल
01 एक्टिवा
इनमें 01 मोटरसाईकिल पंजाब नम्बर की है।
01 मोटरसाईकिल सदर जगााधरी से चोरी होना पाई गई है।
अन्य मोटरसाईकिलें लगभग अम्बाला से ही चोरी की हुई हैं जिनकी जाँच हेतू अनुसंधान जारी है। 10 मोटरसाईकिलों का पता लगा लिया गया है जो अम्बाला से चोरी हुई हैं अन्य का भी शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री महिन्द्र सिहँ निवासी गाँव रामपुर थाना रायपुररानी जिला पंचकुला ने 11 सितम्बर 2022 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बस स्टैण्ड शहजादपुर से किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर थाना शहजादपुर में मुकदमा नम्बर 226 दिनांक 11 सितम्बर 2022 आई0पी0सी0 की धारा 379 के अन्र्तगत मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल के सुपुर्द की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *