November 24, 2024
भिवानी पहुँचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा व जेजेपी से लेकर केजरीवाल व कुलदीप बिशनोई पर जमकर हमला बोला। दीपेन्द्र हुड्डा ने कुलदीप बिशनोई व दुष्यंत पर भाजपा का दबाव होने के साथ केजरीवाल को SYL के मुद्दे पर खरी खोटी सुनाई है।
बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा मुंढाल गाँव में अपने समर्थक की कृषि उपकरणों की दुकान का शुभारंभ करने पहुँचे थे। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा का भव्य स्वागत किया किया गया। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा के बयानों व आरोपों ने हरियाणा की सियासत को गरमाने का काम कर दिया है। भले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अभी क़रीब दो साल बाक़ी हैं, पर सियासी बयानबाज़ी चुनावी रंग में रंग चुकी है।
हुड्डा ने सबसे पहले SYL को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि पंजाब में पानी कम है और SYL का मुद्दा सुलझाने के लिए उनके पास फ़ॉर्मूला है, जो वो पीएम मोदी को बताएँगे। इस पर दीपेन्द्र ने कहा कि जब SC (सुप्रीम कोर्ट) ने कहा है कि पंजाब के पास सरप्लस पानी तो केजरीवाल कौन है पंजाब में पानी कम कहने वाले। उन्होंने कहा कि SYL के समाधान के लिए केजरीवाल के पास कोई फ़ॉर्मूला है तो वो पीएम मोदी की बजाय हरियाणा की जनता व SC को बचाएँ। साथ ही चेतावनी दी कि हरियाणा के लोगों ने दिल्ली का पानी रोक दिया तो क्या होगा। साथ ही केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को बीजेपी के मेक इंडिया इंडिया से भी झूठा बताया।
वहीं कुलदीप बिशनोई के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कुलदीप के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा किसी भी नेता को केस का डर दिखा कर या प्रलोभन देकर अपने में शामिल करती है। ऐसे में दुष्यंत व कुलदीप बताएँ की वो भाजपा में डर से गय या प्रलोभन से। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता ने कहीं से कुलदीप को तो कहीं से दुष्यंत को विधायक बनाया।
पर विधायक या पार्टी बिकाऊ हो सकती है, लेकिन जनता टिकाऊ है। जनता आने वाले समय में इन्हें (कुलदीप व दुष्यंत) सबक़ सिखाएगी। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने आदमपुर उपचुनावों में दिग्विजय चौटाला के चैलेंज को सिरियस नहीं बताया और कहा कि आज हर कोई सड़कों पर है और इस सरकार को बदलना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *