April 21, 2025
अगर आप शॉपिंग मॉल जा रहे है तो ये खबर आपको देखनी बेहद जरूरी है। बता दें कि फरीदाबाद के पीयूष महिंद्रा मॉल में बीती 10/11 तारीख की रात लिफ्ट टूटने से लिफ्ट में फंसी एक बच्ची सहित पांच लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुंची पुलिस ने सभी की जान बचा ली। बता दें कि यदि कुछ देर और होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था । घंटों लिफ्ट में फंसे रहे लोगों ने मॉल की सिक्योरिटी पर गम्भीर सवाल खड़े करते हुए बताया कि मॉल की सिक्योरिटी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली इस दौरान लिफ्ट में फंसी छोटी बच्ची तीन बार बेहोश हुई ।
मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद में स्थित पीयूष महिंद्रा मॉल का है और ये मॉल हरियाणा की पूर्व की  कॉंग्रेस की सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप का है और उनके बेटे विजय प्रताप भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता है जो पिछली बार बड़खल विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
लिफ्ट में फंसे युवक के मुताबिक लिफ्ट में दो परिवार सहित एक बच्ची फसी हुई थी वह लोग डिनर करके कैक लेकर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे कि अचानक लिफ्ट टूटने से तेज धमाका हुआ और लिफ्ट के दरवाजे टूट गए और वह सभी लोग लिफ्ट में फंस गए । लिफ्ट टूटने से लिफ्ट में अंधेरा हो गया पंखे बन्द हो गए जिसके चलते सभी पसीना पसीना हो गए इस दौरान छोटी बच्ची काफी डर गई और तीन बार बेहोश हुई जैसे तैसे उसे होश में लाया गया ।
लेकिन मॉल की सिक्योरिटी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस और पत्रकारों को फोन किया तो कुछ देर में थाना कोतवाली SHO अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्हें कड़ी मशक्कत कर सकुशल बाहर निकाल लिया जिसके चलते सभी की जान बच पाई। इसके लिए वह SHO सहित पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद करते है और चाहते है कि आगे से मॉल में किसी के साथ कोई दुर्घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *