November 24, 2024

जेसीआई करनाल सिटी द्वारा जेसी सप्ताह के तहत आज श्री कृष्ण गौशाला  में सेवा की।आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी दीपक सिंगला, विवेक ठाकुर, नवनीत कूबा, मोहित सुखीजा रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौशाला के प्रधान रमेश चंद गुप्ता रहे। जेसीआई करनाल सिटी के प्रधान  जे सी पी पी पी जतिन सिंगला एवं  वीक कोर्डिनेटर नरेश गुप्ता , अनूप भारद्वाज ने आये हुए मुख्याथियों का स्वागत किया।  गौशाला के प्रधान रमेश चंद ने कहा गाय हमारी माता है। गायों को चारा खिलाना एवं गुड़ खिलाना ये हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है।

हमे अपने बच्चो में भी ये संस्कार देने चाहिए , परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन पर हमे गऊमाता का आशीवार्द लेना चाहिए।संस्था ने कार्यक्रम के अंत में  मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के द्वारा आजग गौशाला में 3 ट्राली चारे के लिए 21000 रुपये की राशि एवं समाजसेवी नीरज सिवाच द्वारा 100 लीटर कैल्शियम दिया गया , पूर्व प्रधान अभिषेक सिंगला ने 2000 आई ड्राप की डिब्बियां भी गौशाला को सेवा के रूप में दी। संस्था के सभी सदस्यों ने गऊमाता को गुड़ एवं चारा भी खिलाया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे सी सचिव गगन जिंदल , सुशिल बिंदल, विनय गोयल ,आकाश बांगिया ,अंकुर गुप्ता, सुमित गुप्ता, परवीन गोयल , विकास गोयल ,  मोहित सुखीजा, चन्दन गर्ग , पंकज गोयल, पुनीत बजाज ,नवीन गोयल ,अवनीश भारद्वाज ,हरप्रीत सग्गू,परमजीत सिंह भंडारी,रानी सिंगला ,प्रियंका गर्ग  आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *