हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की प्रतिमा का राज्यपाल ने आज पीजीआई में अनावरण किया साथ ही पीजीआई में डॉक्टरों की कमी और पुराने हुए संसाधनों को लेकर भी अधिकारियों के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बैठक की उन्होंने कहा कि पीजीआई को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी वही रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने देश भर में चल रही एनआईए की रेड को लेकर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।
पीजीआई में पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। पंडित भगवत दयाल शर्मा के नाम से ही पीजीआई यूनिवर्सिटी है जिसको लेकर काफी समय से यह मांग चल रही थी कि उनकी प्रतिमा पीपीजीआई परिसर में होनी चाहिए। वही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा पीजीआई के अधिकारियों के साथ पुराने संसाधनों और डॉक्टरों की कमी को लेकर भी चर्चा हुई है और वह जल्द ही पीजीआई के बजट के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।
वही रोहतक से भाजपा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने गैंगस्टर पर चल रही एनआईए की रैड को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में यह देश सुरक्षित है इसलिए आज एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांचवी क्लास के सब्जेक्ट में पंडित भगवत दयाल शर्मा की जीवनी को हरियाणा सरकार द्वारा हटा दिया गया है इसको लेकर भी वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चर्चा करेंगे। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और रोहतक से भाजपा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा आज रोहतक पीजीआई में पंडित भगवत दयाल शर्मा की मूर्ति के अनावरण पर पहुंचे थे।