हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने शनिवार प्रदेशभर से आए छह हजार से ज्यादा लोगों की समस्याओं को रात तक आयोजित जनता दरबार में सुना। फरियादियों की सुनवाई पर मंत्री विज ने जांच में ढिलाई बरतने पर जींद, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिले के एसपी को फोन पर ही फटकार लगाते हुए मामलों में सख्त कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला शहर सदर थाने में फरियादी की शिकायत पर पुलिस स्टाफ को सस्पेंड करने के भी निर्देश अम्बाला एसपी को दिए। फरियादी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत देते हुए आरोप लगाए थे कि उसके पति के साथ हुई मारपीट के मामले में वह रात को थाने में शिकायत देने गई मगर पुलिस ने आज तक रपट दर्ज नहीं की। मंत्री विज ने एसपी अम्बाला को फोन पर संबंधित मामले में जांच कर दोषी स्टाफ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
इसी तरह, गृह मंत्री विज ने फरियादियों की सुनवाई करते हुए कई मामलों में एसआईटी गठित करने के दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उधर, जनता दरबार में फरियादियों की संख्या शनिवार को ज्यादा रही। प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादी जनता दरबार में सुबह से ही पहुंच गए थे। उनका कहना था कि मंत्री विज से ही उन्हें न्याय मिलने की आस है।
कई जिलों के एसपी को मंत्री विज ने फटकार लगाई
जींद से आई एक महिला ने दहेज के लिए तंग करने, मारपीट करने, छेड़छाड़ करने के मामले में महिला थाने में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे अपनी शिकायत रखी। गृहमंत्री ने एसपी जींद को फोन कर मामले से सम्बन्धित जिसने भी शिकायत के संबध में कार्रवाई नहीं की है और ढील बरती है, उसकी जांच करते हुए उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिले से भी कुछ मामले आए जिनमें फरियादियों ने कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने दोनों जिलों के एसपी को फोन कर फटकार लगाई और फरियादियों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इन मामलों में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए गृह मंत्री ने
अम्बाला जिले से आई महिला फरियादी ने जानलेवा हमला एवं मारपीट मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की जिसपर मंत्री विज ने अम्बाला एसपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह सोनीपत से आई महिला ने आत्महत्या और धमकी देने के मामले में सोनीपत पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत दी। गृह मंत्री विज ने मामले में आईजी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। वहीं, जींद से आई महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके नाम से किसी अन्य महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लिया। इस मामले में मंत्री विज ने हिसार रेंज आईजी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश मंत्री विज ने दिए। वहीं, नूंह में दुराचार के मामले में मंत्री विज ने स्टेट क्राइम को मामले की जांच के निर्देश दिए।