April 21, 2025
extortion theft
फरीदाबाद में बीती रात कुछ बदमाशों ने बाईपास रोड पर जबरन व्यापारी की गाड़ी रोक उससे मारपीट कर ₹190000 लूट लिए घायल व्यापारी अस्पताल में उपचाराधीन है । पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है ,हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उन्होंने देखा कि स्कूटी सवार कुछ युवक एक गाड़ी चालक से मारपीट कर रहे हैं तो पहले उन्हें लगा कि शायद गाड़ी स्कूटी से टकरा गई होगी जिसको लेकर विवाद है लेकिन तभी उन्होंने देखा कि आरोपियों ने दो पिस्टल निकाल ली जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस के मुताबिक व्यापारी का नाम संजय सिंघल है जो कि बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है । बीती देर रात वो फरीदाबाद के पल्ला इलाके से पैसे की कलेक्शन कर सेक्टर 85 अपने घर जा रहा था तभी दो स्कूटी पर 4 बदमाशों ने बाईपास रोड पर इनका रास्ता रोक लिया और नकली पिस्तौल के बल पर इन से मारपीट की और इनके ₹190000 लूट कर फरार हो गए। एसीपी के मुताबिक स्थानीय पुलिस टीम के अलावा क्राइम टीम भी इस मामले पर काम कर रही हैं आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *