कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो रैली का आयोजन किया जा रहा है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली जाएगी ! गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत तो एक है और जुड़ा हुआ है ! उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ये ही लोग बार बार ऐसे प्रकरण करते है जिससे देश कमजोर होता है. वहीँ उन्होंने SYL मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा थर्ड फ्रंट बनाने पर भी दी प्रतिक्रिया !
SYL के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री ने कहा की ये तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश है हम तो हमेशा से ही तैयार है साथ बैठकर बातचीत करने के लिए ! उन्होंने कहा की पंजाब पत्रों का जवाब नहीं देता तो फिर आगे सोचेंगे करवाई के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने टाइम दिया है !
वहीँ जब उनसे पूछा गया की अब कांग्रेस के नेता भी इस मुद्दे पर ब्यान देने लगे है तो उन्होंने कहा की ये जो सारा डिसब्यूट हुआ है ये कांग्रेस की ही दें है ! उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा की ये सब कांग्रेस की तरफ से ही हुआ है क्यूंकि बहुत देर वहां कांग्रेस का राज रहा है अगर वो बनाते या बनाने देते तो ये झगड़ा ही न होता !
बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिले और हरियाणा के भी विपक्षी नेताओं से मिलकर तीसरे फ्रंट बनाने की बात कर रहे है ! गृह मंत्री ने तंज कस्ते हुए कहा की टूटे हुए घर के कंकड़ इकट्ठे कर रहे हैं लेकिन कंकड़ों से घर नहीं बनाये जा सकते !