भिवानी से कालका चंडीगढ़ के लिए रेल सेवा शुरू की गई। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री का आभार जताया। गौरतलब है कोविड-19 के दौरान भिवानी से चंडीगढ़ कालका जाने वाली गाड़ी रोक दी गई थी और उसके बाद यह गाड़ी नहीं चलाई गई थी ।
जिसके चलते दैनिक रेल यात्री संघ व अनेक संगठनों के द्वारा सांसद के समक्ष समस्या रखी गई थी ।भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने रेल मंत्री से इस बारे में गुहार लगाई । उसके बाद आज से यह रेल सेवा शुरू हुई है। जिससे देश और प्रदेश के लोगों को इसका बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा।
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस रेल सेवा के शुरू होने से विद्यार्थियों, शिक्षकों और दैनिक यात्रियों तथा चंडीगढ़ सचिवालय में जाने वाले कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि अभी इस रेल सेवा में कुछ खामियां हैं क्योंकि पहले यह रेलगाड़ी अपने समय अंतराल में पहुंचती थी लेकिन अब कुछ तकनीकी समस्याएं होने के कारण यह गाड़ी जो 4 घंटों में चंडीगढ़ पहुंचती थी अब यह गाड़ी करीब 6 घंटे में चंडीगढ़ पहुंचेगी।
जिससे समय को देखते हुए यह बड़ी समस्या यात्रियों को रहेगी। उन्होंने कहा कि जो कोरिडोर कनेक्टिविटी तैयार की गई है उससे व्यक्ति अपनी गाड़ी में या बस में सफर करता है तो ढाई से 3 घंटे में पहुंच जाता है । लेकिन इस रेल के माध्यम से यदि इस मार्ग पर सफर किया जाता है तो उसे 6 घंटों का सफर करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के समक्ष व रेल डिपार्टमेंट के समक्ष यह समस्या रखकर जल्द ही इस गाड़ी की गति को तेज करवाने की कोशिश की जाएगी, ताकि यात्री कम समय में अपने स्थान पर समय पर पहुंच सके।