डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बदं नहीं किया बल्कि जिन स्कूलों में विद्यार्थी कम, स्टाफ ज्यादा थे उनको साथ लगते स्कूलों में शिफ्ट किया है। जिन सरकारी स्कूलों की 5-10 विद्यार्थी व स्टाफ का रेसो था, उनको समायोजित किया है।
जो अभिभावक अपने गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएंगे, उन स्कूलों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद देगी। इसके लिए सरकार द्वारा योजना तैयार की गई है। वहीं वीर शहीदों के नाम पर सरकारी स्कूलों का नामांकरण करने की पहल भी हरियाणा की गठबंधन सरकार ने की है।
चौटाला चरखी दादरी के गांव बास रानीला में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित शहीद भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने ध्वजारोहरण करते हुए शहीद भूपेंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। दुष्यंत ने कहा कि शहीद भूपेंद्र सिंह के नाम से गांव में लाइब्रेरी व कम्यूनिटी सेंटर बनाया जाएगा।
जो आज तक नहीं हुआ, गठबंधन सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए वीर शहीदों के नाम पर सरकारी स्कूलों का नामांकरण करने का काम किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने वीर शहीदों को नमन किया और कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को सरकार द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है।
दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएमआई डाटा कांग्रेस मेड है, जो बेरोजगारी के नाम पर जनता को बरगला रहे हैं। केंद्र सरकार के आंकड़ों अनुसार बेरोजगारी में हरियाणा की बेहतर स्थिति है।
हरियाणा में 24 हजार करोड़ का निवेश निजी कंपनियों द्वारा किया गया है कुछ समय बाद यहां पर लाखों रोजगार मिलेंगे। कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में 28 हजार करोड़ का निवेश नहीं आया, वहीं गठबंधन सरकार ने दो साल में करके दिखा दिया है। पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले पर कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी।