सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा द्वारा पिछले दिनों अपनी और इस केस में गवाही देने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जान को खतरा बताया था। इसके बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उनकी बेटी को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने एक दैनिक अखबार से बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कहा कि ये बात साफ हो गई है कि सोनाली फोगाट की हत्या हुई है और सुधीर सांगवान के बारे में भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में हमारा एक निर्दोष एवं मासूम बच्ची की सुरक्षा को लेकर परेशान होना जायज है।
इसी के चलते पुलिस विभाग को यशोधरा को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। डीजीपी हरियाणा को लिखे गए पत्र में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा है कि जैसा की आपको पता है कि सोनाली फोगाट की बेटी 15 साल की है और उसकी सम्पति की वारिस है।