April 21, 2025
haryana_roadways1

हरियाणा रोडवेज ने प्रदेश के लोगों के लिए मां वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए बस का संचालन आरंभ किया है। इसके अंतर्गत यह बस दिल्ली से चलकर पानीपत होते हुए कटरा तक जाएगी। हरियाणा रोडवेज ने इस बस का टाइम टेबल भी जारी किया है।

हर रोज पानीपत डिपो की यह बस दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी और पानीपत शाम नौ बजे डिपो पहुंच जाएगी, लेकिन दिल्ली से रिजर्वेशन हो सकेगी। पानीपत डिपो से यह सुविधा नहीं होगी। अगर सीट खाली हुई तो ही सीट मिलेगी।

मां वैष्णो देवी के लिए पानीपत डिपो की तरफ नई बसों को लगाया गया है। इसमें शुरूआती दौर में एक बस को लगाया इस रूट के लिए लगाया गया है। जैसे ही नई बसों के कागजी कार्रवाई पूरी होते ही चार बसों को कटरा रूट पर लगा दिया जाएगा।

अब एक ही बस कटरा के लिए जाती है और यह भी दिल्ली से सेवा शुरू की गई है। आगे पानीपत डिपो से सीधी कटरा के लिए बस सुविधा शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *