जब सरकार ने बौने व किन्नरों के लिए पैंशन देने का प्रावधान किया है अधिकारियों ने आज तक इनकी पैंशन बनाने का प्रयास क्यों नही किया? । उपायुक्त ने कहा कि तुरंत किन्नरों के मौहल्ले में जाकर सरकार की योजना की जानकारी दें और उन्हें इस योजना का लाभ दें। सभी योजनाओं के बारें में विस्तार से चर्चा की और कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र को समय पर लाभ मिलें इसके लिए वह जागरूकता अभियान चलाए ताकि लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल सकें।
2022-23 की योजनाओं के तहत विवाह शगुन योजना में 4 करोड़ 20 लाख 31 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण योजना के अतंर्गत 20 पीडि़तो को 32 लाख 87 हजार 500 रुपये का अनुदान वितरित किया गया। इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास योजना में 39 लाख 80 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।