कांग्रेस द्वारा चार सितम्बर को दिल्ली में महंगाई पर की जा रही रैली को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अच्छी बात है कि कांग्रेस पहले ईडी की जांच के लिए प्रदर्शन कर रही थी और अब क्योंकि वह विपक्ष में है इसलिए में है तो रैली करना अच्छी बात है। धनखड़ झज्जर की निर्विरोध चुनी गई वाईस चेयरमैन अंशुल गर्ग के शपथ ग्रहण समारोह और उन्हें पदभार ग्रहण किए जाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। धनखड़ ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत के अंदर महंगाई नियन्त्रण में है। भारत की इॅकानामी स्थिर है।
दो रोज पूर्व झज्जर परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों के सामने परिषद में भ्रष्टाचार व वाईस चेयरमैन के चुनाव में धांधली के आरोप के सवाल को जवाब देते हुए धनखड़ ने कहाकि जिनकी पार्टी स्वयं भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी रही है वहीं इस प्रकार के आरोप लगा रहे है। उन्हांने कहा कि पूरा देश जानता है कि किस पर ईडी की जांच चल रही है और किस पार्टी की केन्द्र और स्टेट की लीडऱशिप जमानत पर है। इस दौरान धनखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा
के दो दिवसीय दौरे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि नड्डा जी के दौरे की शुरूआत अंबाला से होगी।
यहां उनका भव्य ढंग से स्वागत किया जाएगा। बाद मेें नड्डा जी एक मंडल कार्यक्रम,कुरूक्षेत्र लोस की भाजपा की कैथल रैली में शामिल होंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा,जेजेपी की बैठक को लेने के बाद कोरग्रुप की बैठक लेंगे। पंचायत चुनाव को लेकर धनखड़ ने कहा कि उनकी पार्टी भी चुनाव के इंतजार में है। पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी इसके लिए उनकी पार्टी की चुनाव समिति फैसला लेगी। हरियाणा के कुछ गांवों मेें शिक्षकों के तबादले को लेकर किए जा रहे विरोध को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति अच्छी है। सरकार चाहती है कि प्रदेश के हर स्कूल में हर बच्चे को टीचर व शिक्षा अच्छी मिले।