November 23, 2024

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने सोनाली मर्डर केस में भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। कहा कि सोनाली मर्डर केस के तार आदमपुर उपचुनाव से जड़े हुए हैं, इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। सोनाली के परिजन भी सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं।

सरकार के इशारे पर सोनाली की मौत को साधारण बताया गया, अब सिद्ध हो गया कि यह मर्डर केस है। सोनाली मर्डर केस में जो असली चेहरा है वो लोग पर्दे के पीछे हैं, जनता के समक्ष सच्चाई आनी जरूरी है। मर्डर केस में जो असली चेहरा है वो लोग पर्दे के पीछे हैं, सच्चाई जनता के समक्ष आनी जरूरी है।

सांसद सुशील गुप्ता चरखी दादरी के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीटिंग के समक्ष प्रदेश व केंद्र सरकार पर कटाक्ष किए। कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही सोनाली की मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठा चुकी है। शायद सरकार किसी को बचाने के लिए सीबीआई जांच नहीं करवा रही है।

सांसद ने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 8 सितंबर को हिसार रैली में हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त अभियान का आगाज करेंगे। कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है, आम पार्टी दिल्ली में स्कूलों को सुधार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *