कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात के बाद हरियाणा कांग्रेस में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। हुड्डा को राज्य कांग्रेस की एकतरफा कमान मिलने के बाद शांत बैठी पूर्व प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा एकदम सक्रिय हो गई हैं।
उनके सहित पूर्व मंत्री किरण चौधरी के समर्थक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सदस्य पंकज पूनिया ने हुड्डा को निशाने पर लिया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य कुमारी सैलजा ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल सहित राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र लिखकर हुड्डा और आजाद की मुलाकात का मामला संज्ञान में लाया है।
पंकज पूनिया ने ट्वीट कर कांग्रेस हाईकमान से आजाद के घर जाने वाले हुड्डा सहित अन्य दोनों नेताओं को नोटिस थमाने का आग्रह किया है।आजाद से हुड्डा की मुलाकात पर सबसे पहले कुमारी सैलजा ने मोर्चा खोला है।