अम्बाला की नवनियुक्त उपायुक्त प्रियंका सोनी ने सोमवार को अम्बाला में उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। आज उपायुक्त कार्यालय में पंहुचने पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार, एसडीएम डा0 बलप्रीत सिंह, एसडीएम सलोनी शर्मा, नगराधीश मुकुंद ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इससे पहले पुलिस की टुकड़ी ने उपायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी। यहां बता दें कि उपायुक्त प्रियंका सोनी इससे पहले हिसार में उपायुक्त के पद पर कार्यरत थी और स्थानान्त्रण होने उपरांत उन्होंने अम्बाला में उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपायुक्त प्रियंका सोनी ने अतिरिक्त उपायुक्त से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत किये जा रहे कार्यों बारे जानकारी हासिल की, वहीं जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा से राजस्व विभाग से सम्बन्धित जमाबंदी, गिरदावरी, म्यूटेशन, स्वामित्व योजना सहित अन्य कार्यों बारे जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने जमाबंदी विषय पर सम्बन्धित अधिकारी को इस कार्य को शीघ्र अपडेट करने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत उपायुक्त ने भारतीय किसान यूनियन द्वारा उनकी मांगों से सम्बन्धित मैमोरंडम भी लिया। किसानो ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर उनका अम्बाला में पदभार ग्रहण करने पर स्वागत भी किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत करवाया कि जीरी की फसल में काफी नुकसान हुआ है तथा इसके लिये विशेष गिरदावरी की जाए तथा पशुओं में लम्पी स्किन की बीमारी के बचाव बारे जो दवाईयां है, वे भी पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएं।
उपायुक्त ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया है, वह सरकार को भिजवा दिया जाएगा तथा उन्होंने यह भी कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानो ने पंजीकरण करवाया हुआ है, वे इस पोर्टल पर क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं, जिस पर वह अपनी फसल से सम्बन्धित नुकसान की जानकारी दे सकते हैं। यहां पर आवेदन करने के बाद राजस्व विभाग द्वारा वैरीफिकेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विषय बारे वे अन्य किसानों को भी जागरूक करें।