रोहतक शहर की डीएलएफ कॉलोनी में जागरण में भजन गाने वाले गायक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 3 दिन पहले ही उसने डीएलएफ कॉलोनी में मकान किराए पर लिया था। यही नहीं मृतक पर एक अपहरण का मामला भी दर्ज था, जिस केस में अभी वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद आर्य नगर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पाड़ा मोहल्ले का रहने वाला किशन शर्मा जागरण में भजन गाता था। उसके खिलाफ एक अपहरण का मामला भी दर्ज हुआ था। जिसके चलते अभी वह कुछ दिन पहले ही रोहतक जेल से बाहर आया और उसने डीएलएफ कॉलोनी में 3 दिन पहले ही एक मकान किराए पर लिया था। लेकिन आज सुबह किराए के मकान में उसका शव खून से लथपथ मिला। किशन शर्मा का गला रेता गया था और यही नहीं सिर पर चोट के भी कई निशान थे, हमलावर ने रस्सियों से उसके पैरों को भी बांध दिया रखा था। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्यारा कौन है।
घटना की सूचना मिलने के बाद आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकती है और मृतक की बहन के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनका कहना है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।