भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोनांली फोगाट की असामायिक मौत से राजनीति और कला जगत को बहुत बड़ा नुकसान होना बताया है। उन्होंने कहा है कि सोनांली पार्टी की अच्छी कार्यकर्ता होने के साथ साथ एक अच्छी कलाकार भी थीं। पार्टी सोनाली के परिजनों की मांग के साथ है। परिवार को न्याय मिलना चाहिए और सत्य सामने आना चाहिए। उन्होंने इस मामले में गोवा सरकार की जांच को भी सही बताया और कहा कि धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है।
धनखड़ झज्जर में एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि देशहित की सोच रखने वाले नेता अब धीरे-धीरे कांग्रेसी दूर होते जा रहे हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और संगठन इस दिशा में बेहतर काम कर रहा है। भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के लिए पृरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार है। सिम्बल पर चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी की चुनाव समिति करेगी।
दिल्ली में मनीष सिसोदिया पर की जा रही छापेमारी को लेकर आप पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का भी धनखड़ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा किदिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने अगर कोई गलत काम नही किया है तो जांच से भी नहीं डरना चाहिये । जांच सच्चाई जानने के लिए होती है और जनता को सत्य जानने का हक है। सभी ने देखा है दिल्ली में आबकारी नीति के बदलाव के बाद क्या क्या खेल हुआ ।