हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि इतने बड़े नेता के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान होगा। पार्टी को भी ऐसे मामलों को लेकर विचार करना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जांच को लेकर सरकार परिवार को संतुष्ट करें।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घनिष्ठ मित्र व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। जब इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया तो हालांकि वह खुलकर कुछ नहीं बोले, लेकिन उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण है और इतने बड़े नेता के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान होगा। इस तरह के मामलों को लेकर पार्टी को भी विचार करना चाहिए।
सोनाली फोगाट की मौत को दुखद बताते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत का मामला गंभीर है। हालांकि उसकी मौत के मामले में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है और पूछताछ की जा रही है। लेकिन अगर परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो सीबीआई की जांच होनी चाहिए और सरकार सोनाली फोगाट के परिवार को संतुष्ट करें।