प्रदेश में आए दिनों एटीएम लूट के या कोशिश के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ इसी तरीके का मामला अंबाला में भी सामने आया है। अंबाला के घेल़ रोड पर स्थित SBI एटीएम में दो नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम को तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की। लेकिन हॉल ही में एटीएम में इंस्टाल हुए सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से चोर चोरी करने में असफल रहे। एटीएम में लगे हिडन कैमरे में दोनो चोर कैद हो गए और जैसे ही कैमरे के उस तरफ बैठी टीम ने पूछा कि वो क्या कर रहे है,तभी दोनों चोर वहां से फरार हो गए।
नोएडा में बैठी टीम ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी जिसके बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची। चोरों का पता लगाने के लिए सुबह एटीएम में फॉरेंसिक टीम पहुंची जिन्होंने घटना स्थल से फिंगरप्रिंट्स लेकर जांच की।ज्यादा जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि हमे सुबह 3 बजे जानकारी मिली थी कि एटीएम के सभी कैमरे बंद हो चुके है और दो व्यक्ति एटीएम के अंदर थे
जिन्होंने एटीएम के लॉक को तोड़ने की कोशिश की इसके साथ ही पासबुक मशीन को तोड़ने की भी कोशिश की गई है।लेकिन एटीएम में लगे नए सरीविलेंस सिक्योरिटी सिस्टम की वजह से चोर चोरी करने में नाकामयाब रहे ।चोर अपने साथ एटीएम को तोड़ने के लिए लोहे के औजार लेकर आए हुए थे। लेकिन चोर कैश निकालने में नाकामयाब रहे।