रोहतक सेक्टर- 4 के रहने वाले राहुल कंसल और सुनारिया चौक के रहने वाली हिमांशु कल सुबह घर से यह कह कर निकले थे कि वह एम ए में दाखिले के लिए कॉलेज जा रहे हैं। लेकिन लगभग पौने दो बजे हिमांशु के चचेरे भाई हैप्पी ने हिमांशु के पिता सत्यवीर कलसन को फोन कर बताया कि हिमांशु और राहुल रोहतक के रुपैया चौक के साथ से गुजरने वाली झज्जर सब ब्रांच नहर में डूब गए हैं।
परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्रशासन को दी जिसके बाद गोताखोर और सिंचाई विभाग में कार्यरत एसडीओ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद नहर का पानी रुकवाया गया ।12 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों दोस्तों के शव रोहतक से लगभग 20 किलोमीटर दूर देर रात बेरी के पास मिले। थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक युवकों के परिजनों ने बताया किस समय रहते रोहतक प्रशासन की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दफ्तरों को भी सूचित किया तब जाकर यहां गोताखोर पहुंचे और नहर का का पानी कम हुआ परिजनों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि रोहतक से गुजरने वाली दोनों नहरों पर निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई हादसे ना हो उन्होंने कहा कि पहले भी यहां बहुत सारे हादसे हो चुके हैं कईयों की डेड बॉडी तो हफ्ते हफ्ते भर बाद मिली है
उधर सिंचाई विभाग में कार्यरत एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्हें कल 3:30 बजे सूचना मिली थी उसके बाद उन्होंने अपने आला अधिकारियों के साथ बात कर नहर का पानी रुकवा दिया था।