April 21, 2025
murder

एक व्यक्ति ने सोमवार रात अपनी पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद तीन वर्षीय बेटी को गला दबाकर मार डाला फिर खुद फंदे से लटक गया। मामला चंडीगढ़ के गांव भगवानपुरा का है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान रेशम (26), पत्नी पूजा (24) और तीन वर्षीय बेटी शिवांश के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच-16 के शवगृह में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

खबरों के अनुसार आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहताश यादव ने बताया कि यह परिवार मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था और 20 अगस्त को तीनों नेपाल से चंडीगढ़ आए थे। भगवानपुरा में किराए का मकान लिया था।

रेशम के पड़ोसियों ने बताया कि उसने कहा था कि वह इंडस्ट्रियल एरिया में एक होटल में काम करता है। तीनों घर से बाहर नहीं निकल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *