पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान के खिलाफ धनखड़ खाप खड़ी हो गई है। सागर धनखड़ के परिवार पर इस हत्याकांड के मामले में समझौते का दबाव बनाने और धमकी देने का विरोध करने के लिए रोहतक जिले के बखेता गांव में धनखड़ खाप का बड़ा सम्मेलन हुआ। जिसमें फैसला लिया गया कि धनखड़ खाप सागर धनखड़ के परिवार के साथ खड़ी हुई है और इन धमकियों को लेकर उपराष्ट्रपति तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की जाएगी।
5 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नामक पहलवान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार तथा उसके साथियों पर लगा था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर ओलंपियन सुशील कुमार व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की सुनवाई फिलहाल दिल्ली अदालत में चल रही है। लेकिन परिवार यह आरोप लगा रहा है कि पहलवान सुशील कुमार की ओर से इस मामले में समझौता करने के लिए धमकियां दी जा रही है। जिसे लेकर के आज पूरे देश से धनखड़ खाब के प्रतिनिधि रोहतक जिले के बखेता गांव में एकत्रित हुए और सागर धनखड़ के परिवार के साथ हर मामले में खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
सागर धनखड़ के पिता अशोक धनखड़ ने कहा कि सुशील कुमार पहलवान उनके परिवार के ऊपर हत्या के मामले में समझौता कर सुशील पहलवान को जेल से बाहर निकलवाने का दबाव बनाया रहा है। जिसके लिए परिवार को धमकियां दी जा रही है। इसीलिए आज उसने अपने समाज को यहां पर एकत्रित किया है और वह चाहते हैं कि उनके बेटे की हत्या के मामले में उन्हें न्याय मिले।