November 24, 2024
रोहतक जिले के मोखरा गांव में पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे थे उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि ग्रामीण स्तर से खिलाड़ी निकल कर आ गया रहे हैं और लोगों की सोच बदल रही है। साथ ही उन्होंने कहा साक्षी मलिक के पद की डिमांड को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साक्षी मलिक की फाइल निजी तौर पर देखेंगे और जल्द ही उन्हें पद मिलेगा।
दुष्यंत चौटाला ने अपने ही मंत्री देवेंद्र बबली के सरकारी तंत्र पर सवाल उठाने को लेकर बढ़ाते हुए कहा कि यदि देवेंद्र बबली को सब पता है तो भ्रष्टाचारियों को पकड़ क्यों नहीं लेते। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सिस्टम ठीक हो रहा है और भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार की पैनी निगाह है। दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार हुड्डा सरकार के कार्यकाल से खिलाड़ियों को ज्यादा सम्मानित राशि व पद दे रही है।
वही कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल लेने वाली खिलाड़ी साक्षी मलिक ने कहा है कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को और उबारने के लिए ग्रास रूट पर काम करने की जरूरत है उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति की भी सराहना की साथ ही ओलंपिक में मेडल लाने के बावजूद भी उन्हें पद न मिलने पर साक्षी मलिक ने कहा कि वह नहीं जानती किन तकनीकी कारणों से उन्हें पद नहीं मिला लेकिन उन्हें आज उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही पद मिलेगा गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रोहतक जिले के मोखरा गांव में मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *