April 20, 2025
kuldeep bishnoi

पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हिसार जिले के आदमपुर शहर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की इसी दौरान कुलदीप ने कहा कि भाजपा जॉइनिंग के बाद पहली बार आया हूं मनोहर लाल सरकार में तीसरा उपचुनाव है और इसे रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे पहले दोनों उपचुनाव की याद भुला देंगे कुलदीप ने सोनाली फोगाट के साथ एक घंटा चाय पर चर्चा की सारे मनमुटाव दूर हो गई मिलकर चुनाव लड़ेंगे

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बहुत दावा करते हैं कि सीएम रहते हुए उन्होंने बहुत विकास किया है वह क्यों नहीं चुनाव लड़ते भूपेंद्र हुड्डा की सरकार प्रॉपर्टी डीलर की सरकार थी सीएलयू सरकार थी वह जानते हैं कि उनके कार्यकाल में केवल एक ही एरिया का विकास हुआ है

इसी घबराहट के चलते हुए वह चुनाव लड़ने से डर रहे है मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा कभी मंत्री नहीं रहा फिर भी चैलेंज करता हूं कि वह मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ के देख ले मैं अभी 1 साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जाऊं तो हरियाणा के चुनाव लड़के दिखा दूंगा कुलदीप ने कहा कि दीपेंद्र को चुनाव में उतारते हैं तो मजा आ जाएगा तो दो दोआ तो जाएंगे आदमपुर का चुनाव बदलाव परिवार का नहीं बल्कि आदमपुर की जनता का होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *