सरकारी स्कूलों के 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एनडीए की तैयारी कर आर्मी अधिकारी बनने का माैका मिलेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी व यूपीएसई की तैयारी करवाई जाएगी जिसके लिए शिक्षा निदेशालय ने एनडीए सुपर-100 कार्यक्रम शुरू किया है।
शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 27 अगस्त तक आनलाइन आवेदन जमा होंगे। सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए व्यवस्था करना है।