November 24, 2024

रेवाड़ी में पूर्व बिजली मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत के जयचंद वाले मुद्दे पर बोलते हुए कहा राव इंदरजीत सिंह ने हमेशा स्वार्थ की राजनीति की है। चुनाव में राव इंदरजीत सिंह हमेशा अपने ही लोगों को हरवाने का कार्य करते हैं।

केवल सत्ता पाने के लिए लोगों को गुमराह करते हैं। राव इंदरजीत सिंह द्वारा दक्षिणी हरियाणा में चौधर लाने के सवाल पर कहा कोई नेता मुख्यमंत्री तब बनता है जब सबको साथ लेकर चले या फिर हो भाग्य में हो। दक्षिणी हरियाणा की पांच विधानसभा सीटों को छोड़ सभी भाजपा की है। फिर क्यों राव इंदरजीत सिंह मंत्री नहीं बने। क्योंकि चौधर तभी आती है जब विधायकों का समर्थन हासिल हो। भालखी माजरा में बनने वाले एम्स के सवाल पर कहा की यह सरकार केवल झांसा और जुमलो की सरकार है।

बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद देश में पड़ने वाले प्रभाव के सवाल पर कैप्टन अजय यादव ने कहा बिहार से हमेशा देश की राजनीति में परिवर्तन शुरू होता है। बिहार से देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। अगले साल वर्ष 2023 में 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं भाजपा सभी राज्यों में चित होगी।

अहिर कॉलेज की रजिस्ट्री के मामले पर बोलते हुए कहा अगर मुख्यमंत्री ईमानदार तो अहीर कॉलेज रजिस्ट्री मामले की जांच कराए। बिना सीएलयू के अहीर कॉलेज की रजिस्ट्री कराई गई है। केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह द्वारा जयचंद कहे जाने के सवाल पर कहा की राव इंदरजीत सिंह, रणधीर सिंह कापड़ीवास व हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव बताएं जयचंद कौन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *