चुनाव से पहले ही दक्षिण हरियाणा की सियासत उबाल पर आ गई है। इसका कारण केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत द्वारा रेवाड़ी सीट हारने का कारण जयचंदो को ठहराया है जिसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बुधवार को अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और नाम लिए बगैर राव इंद्रजीत सिंह को ही सबसे बड़ा जयचंद बताया। पूर्व विधायक ने कहा स्वतंत्रता दिवस के दिन राजनीतिक बयानबाजी कर राव ने पार्टी व राष्ट्र का अपमान। उन्होंने कहा कि राव ने पूरी जिंदगी कांग्रेस में रहकर मलाई खाई और फिर नैया डूबती देख कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए तो उनसे बड़ा जयचंद कौन होगा।
इंद्रजीत को खेलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि राव भाजपा में भाजपा की सरकार बनाने नहीं अपितु अपनी राजनीति बचाने के लिए आए है। उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता 40 साल से ऐसे नेता को झेल रही है लेकिन अब दिन लद चुके जनता अब जान चुकी है कि ऐसे नेताओं के कार्यक्रमों में केवल स्वार्थी, प्रॉपर्टी डीलर व टिकटार्थी ही मौजूद रहते हैं। अपनी ही पार्टी के लोगों को समाप्त कर दिया।
पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने कोई गलती नहीं की वह रेवाड़ी से चुनाव प्रचार करने करनाल चले गए क्योंकि रेवाड़ी में जिस प्रत्याशी को भाजपा ने टिकट दी थी वह इनका निजी प्रत्याशी था ऐसे में वे भाजपा की बगावत नहीं कर सकते थे इसलिए रेवाड़ी का चुनाव प्रचार छोड़ करनाल चले गए।
पूर्व विधायक ने इंद्रजीत पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक में कांग्रेस की मदद कराई। पटौदी व नांगल चौधरी में पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफत कराई। नाम लिए बगैर कपड़ीवास ने कहा अपने भाइयों के साथ कैसा व्यवहार सभी जानते हैं। बोले मैंने इनके चुनाव के लिए अपना पैर तक खोया लेकिन इस महत्वकांक्षी नेता ने मेरा टिकट कटवाने के लिए पूरा जोर लगाया। 2019 विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी पर भी साधा निशाना, बोले नाम लेने लायक नहीं।