November 24, 2024

सोहना पलवल मार्ग पर अवैध रूप से चल रही पानी की फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की जहां से सीएम फ्लाइंग की टीम ने चार पानी की बोतलों के सैंपल लिए वही सोडा व पाउच का भी सैंपल लिया ।मौके पर परिषद की टीम ने 25हजार का पॉलिथीन का चालान भी काटा ।

अवैध रूप से चल रहे बोरवेल को भी सील कर दिया ।इस मौके पर जीएसटी की टीम में सेल टैक्स की टीम भी कार्रवाई के लिए मौजूद रहे ।बताया जा रहा है कि इस पानी की फैक्ट्री का काफी समय से  सीएम फ्लाइंग को शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर यह छापेमारी की गई है

सीएम फ्लाइंग के फूड एंड सप्लाई ऑफीसर ने बताया कि छापेमारी के दौरान 6 सैंपल लिए गए। जिसमें चार पानी के सैंपल एक पाउच का सैंपल  व एक सोडा का  सैंपल लिया गया।  कंपनी के अंदर अवैध रूप से एक पानी का बोर चल रहा था। जिसे परिषद की टीम बुलाकर सील कर दिया । कंपनी में पॉलिथीन को लेकर 25 हजार का चालान परिषद ने मौके पर ही काट दिया ।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर जीएसटी व  सेल टैक्स की टीम को बुलाया। जिन्होंने कंपनी के मालिक पर कार्रवाई शुरू कर दी  है ।वही कंपनी का मालिक ने बताया कि इसमें अधिकतर माल का उसके पास पक्का बिल है जिसे वह जल्दी पेश कर देगा। अधिकारियों का कहना है कि मौके से भारी मात्रा में बीड़ी के बंडल  भी बरामद हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *