November 24, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला की तरक्की में इजाफा हो रहा है और 40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनने से भविष्य में अम्बाला ‘नगर से महानगर’ बन जाएगा। श्री विज ने यह बात अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंगलवार उन किसानों को चैक वितरित करते हुए कही जिनकी जमीन रिंग रोड परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम सीधा पैसा आएगा, चैक केवल रस्मी तौर पर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को गांव बाड़ा, बुहावा, धुराली, दुखेड़ी, कोटकछुआ खुर्द एवं मोहड़ा के 253 किसानों को लगभग 107.33 करोड़ रुपए की राशि वितरित की। उन्होंने बताया कि रिंग रोड परियोजना के तहत लगभग 600 करोड़ रुपए की राशि उन किसानों को दी जाएगी जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है। गौरतलब है कि इस रिंग रोड बाईपास का काम करेगा और वाहन चालक शहर के भीड़-भाड वाले इलाके में आए बिना बाहर से ही आगे निकल सकेंगे।

गृह मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर रिंग रोड परियोजना को मंजूरी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से ही मिलकर उन्होंने अम्बाला में रिंग रोड परियोजना को मंजूर करवाया था। जिस दिन साहा रोड का शिलान्यास नितिन गडकरी ने रखा था तभी उन्होंने अम्बाला में रिंग रोड की मंजूरी भी दी थी।

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि परियोजना में जमीन की कीमत का आधा पैसा केंद्र सरकार दे रही है और आधा प्रदेश सरकार दे रही है। केंद्र सरकार ने जो पैसा देना है उसमें से लगभग 100 करोड़ रुपया हमारे पास अब तक आ चुका है जोकि वितरित किया जा रहा है और शेष राशि भी जल्द लाने का प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *