पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार इवेंट मैनेजमेंट है, नॉन पर्फोमिंग सरकार है। आज हरियाणा में महंगाई, बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन पर है जो चिंता का विषय है। आदमपुर उपचुनाव अक्टूबर-नवम्बर में होगा, कांग्रेस का यह क्षेत्र गढ़ रहा है और कांग्रेस ही जीतेगी। आज हरियाणा को विकास की जरूरत, हरियाणा विकास कर रहा था जो आज हरियाणा का विकास ठहर गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी के गांव मंदोला के यदुवंशी स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक रघुबीर कादयान, राव दान सिंह, अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह सहित अनेक नेता उपस्थित रहे। हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को बेरोजगारी के मामले में कटघरे में खड़ा करते हुए अनेक आरोप लगाए। कहा कि सीएमआई अगर कांग्रेस समर्थित है तो यूपी सरकार सीएमआई की रिपोर्ट की अचीवमेंट का क्यों प्रचार कर रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट में भी हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर है।
कुलदीप बिश्नोई के विस से इस्तीफा देने पर कहा कि कुलदीप का इस तरह इस्तीफा देना व भाजपा में शामिल होने उनका अपना नजरिया है। कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं, एकजुट है। इसका भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने भी माना कि कुलदीप के कांग्रेस से जाने व भाजपा में आने से कोई नफा-नुकसान नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शिक्षा की जरूरत है, शिक्षण संस्थाओं से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है। कहा कि कांग्रेस राज में खेल नीति से खिलाडिय़ों को पदक व नौकरियां मिली, आज सी व डी ग्रेड की नौकरियां दी जा रही हैं और स्टेडियमों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गौरव यात्रा का हरियाणा में बड़ा रिस्पॉन्स मिला है, लोग अब कांग्रेस को ही विकल्प के रूप में देख रहे हैं।