आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों में खास तौर पर गाय माता में लंपी बॉक्स नामक बीमारी फैल रही है जिसमें गाय के पूरे शरीर पर फोड़े हो जाते हैं और गाय 10- 12 दिन में मर जाती है और अभी तक इसका कोई इलाज या दवाई बाजार में नहीं आई है इसी से दुखी होकर गांव मानस का किसान सुरेंद्र कुमार आज कैथल के पिहोवा चौक पर धरने पर बैठ गया है
किसान का कहना है कि मैं सरकार का ध्यान इस बीमारी की ओर दिलाना चाहता हूं ताकि इस बीमारी का इलाज जल्द निकाला जाए क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार जो मक्खी मच्छर इन पशुओं पर बैठते हैं वह इस बीमारी को दूसरे जानवरों तक फैला देते हैं जिससे यह एक महामारी का रूप धारण कर सकती है
सरकार को चाहिए कि इस पर ध्यान दें और पशुधन को बचाया जाए ताकि पशुधन की बच सके और किसान भी बच सके और लोग भी इस बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकें