September 20, 2024

 पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अब तक जिला यमुनानगर में अपराधिक प्रवृति के 142 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी जिला यमुनानगर के अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन आदतन अपराधियों को अब सप्ताह लगातार चेक किया जाएगा। इन व्यक्तियों के खिलाफ यमुनानगर जिले के अलावा अन्य जिलो में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र के दुष्चरित्र व्यक्तियों पर नजर रखेंगे तथा विभिन्न मामलो में इनकी संलिप्तता सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे। इन आरोपियों के बारे में खुफिया तंत्रों के माध्यम से भी जानकारी लेते रहेंगे। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि दुष्चरित्र व्यक्ति यदि अपना रिहायश छोड़कर चला जाता हैं तो उसकी वर्तमान रिहायश के बारे में गहनता से पुछताछ करेगें तथा उस दिन का डाटा सम्बधित रजिस्टर में दर्ज करेगें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन पर निगरानी रखने व साथ ही जो व्यक्ति काफी लंबे समय से किसी भी तरह के अपराधों में संलिप्त ना रह हो और अपराध का रास्ता छोडकर समाज की मुख्यधारा में लौटकर एक साधारण व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन कर रहा हो, उस व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट बंद करने के निर्देश दिए हैं।

                  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ समय से खुफिया तन्त्रो के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कुछ आदतन अपराधी बार-बार विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में सम्मलित हो रहे हैं। ऐसे में विभिन्न प्रवृति के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दुष्चरित्र व्यक्तियों से लगातार पुछताछ से दुष्चरित्र व्यक्ति पुलिस निगरानी में तो रहेगें ही साथ में इनसे अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी अराजक/गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *