November 10, 2024
झज्जर का लाल सागर अहलावत , कॉमनवैल्थ खेलों में सिल्वर मैडल जीतकर लौट आया है। झज्जर के पहलवान तो देश के लिए पदक पहले भी लाए हैं और आगे भी लाते रहेंगे लेकिन बॉक्सिंग में झज्जर जिले के बॉक्सर का ये पहला इंटरनेशनल पदक है। सागर अहलावत झज्जर जिले का पहला बॉक्सर बन गया है जिसने विदेशी धरती पर देश का मान बढ़ाने का काम किया है।
दिल्ली से हरियाणा की सीमा में प्रवेश करते ही सागर का बहादुरगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया। जजपा नेता संजय दलाल और अर्जुन अवार्डी बॉक्सर दिनेश ने सागर को फूलमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उभरते हुए बॉक्सरों ने भी स्टार बॉक्सर को फूलमाला पहनाकर बधाई दी। सागर ने बताया कि लोगों का प्यार और स्वागत उन्हे मोटिवेट करता है और अब वो एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड लेकर ही आएंगे।
सागर अहलावत का ये पहला इंटरनेशनल इवेंट था और पहले ही इवेंट में सागर ने सिल्वर मैडल हासिल कर लिया। सागर अहलावत भी हरियाणा के दूसरे खिलाडि़यों की तरह दूध , दही और चूरमा खाने के शौकीन है। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहरलाल खट्टर ने कॉमनवैल्थ विजेता खिलाडि़यों के लिए ईनाम की घोषणा भी की है जिसके लिए सागर ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया है। वहीं जजपा नेता संजय दलाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाडि़यों की अलग ही शान है और हरियाणा खेलों में देश की पहचान है।
सागर अहलावत ने कॉमनवैल्थ बॉक्सिंग में अपने सभी मुकाबले 5-0 के अंतर से जीते हैं। फाईनल मुकाबले में चोट और अनुभव की कमी के कारण कुछ चूक रह गई । अब सागर का अगला लक्ष्य एशियन चैम्पियनशिप और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर ओलम्पिक मैडल हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *