September 20, 2024
आज के समय में लोन आसानी से मिल जाए हर कोई चाहता है इसी बात का फायदा उठाते हैं कुछ फ्रॉड लोग हापुड़ निवासी मोहम्मद आरिफ जिसने सहारनपुर में देश की ओर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से एक फ्रॉड कंपनी बना रखी थी जो लोगों को आसान तरीके से लोन देने का काम करती थी
इसके लिए उन्होंने हर शहर में अपने एजेंट भी रखे हुए थे जिन्हें ₹22000 प्रति माह के हिसाब से रखा हुआ था इन एजेंटों का काम ग्राहकों को लोन देने के लिए आकर्षित करना उनकी फाइल तैयार करना और कंपनी को पहुंचाना होता था बाद में प्रोसेसिंग के नाम पर कंपनी अलग अलग तरीके से पैसे वसूल करती थी
जब कैथल निवासी एक व्यक्ति सुशील जो इस कंपनी का एजेंट बना हुआ था उसने लोगों की फाइलें लोन के लिए जमा करवाई थी और प्रोसेसिंग फीस  ₹200000 रुपए कंपनी को जमा भी करवाई परंतु किसी भी आवेदक को लोन नहीं मिला बाद में शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत थाने में दिया
थाना सिटी एसएचओ ने साइबर सेल की मदद से इस कंपनी को चलाने वाले चाहते हो मोहम्मद आरिफ हापुड़ यूपी से गिरफ्तार किया है और 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है और जांच की जाएगी कि इसमें कितने शहरों में एजेंट रखे हुए हैं और कितने लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है
मामला इस प्रकार है ……..
अर्जुन नगर कैथल निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि यूपी के सहारनपुर की पे-सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उसे 22 हजार 500 रुपए प्रति माह वेतन नौकरी पर रखा था और उसे लोन करवाने का काम दिया गया था। उसने कंपनी में लोन की फाइलें भेजी और प्रोसेसिंग फीस व लॉग इन फीस ऑनलाइन जमा करवा दी।
उसने करीब 2 लाख रुपए जमा करवा दिए। कंपनी ने जो शर्तें रखी, ग्राहक ने उन सभी शर्तों को पूरा किया। उन्होंने बोंड पर तहसीलदार व ग्राहक दोनों के हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बावजूद न तो लोन हुआ और न ही फीस वापस की गई तथा उसे चार महीने का वेतन भी नहीं दिया।
इस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी के एमडी मोहम्मद आरिफ, एचआर मैडम अरसी व वैरीफिकेशन अधिकारी अवनिश यादव के खिलाफ उसके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *