April 20, 2025
tiranga yatra
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए बलिदानियों और आजादी के बाद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों की शहादत को नमन करने का पर्व है। अमृत महोत्सव वर्ष में 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर बलिदानियों और वीर सैनिको की शहादत को नमन करें। तिरंगा हमारी संप्रभुता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
नरेश कौशिक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा भाजपा ने प्रदेशभर में दस लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया हुआ है। सभी बहादुरगढ हल्कावासी व प्रदेशवासी इसमें बढ़चढ कर भाग ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *