पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए बलिदानियों और आजादी के बाद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों की शहादत को नमन करने का पर्व है। अमृत महोत्सव वर्ष में 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर बलिदानियों और वीर सैनिको की शहादत को नमन करें। तिरंगा हमारी संप्रभुता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
नरेश कौशिक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा भाजपा ने प्रदेशभर में दस लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया हुआ है। सभी बहादुरगढ हल्कावासी व प्रदेशवासी इसमें बढ़चढ कर भाग ले।