दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर मालगाड़ी पलटने के दो दिन बाद भी दिक्कत बनी हुई है। करीब डेढ़ माह पहले 24 जून को भी रोहतक रेलवे स्टेशन पर पानीपत से रोहतक आई मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गई थी।
हालांकि उस समय मालगाड़ी की स्पीड कम थी, जिस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन जिस तरीके से बार-बार इस ट्रैक से बोगी उतर रही है वह यात्रियों के लिए भी जानलेवा हो सकती है।
इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर-दराज से आने वाले अधिकतर यात्री दिन भर रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे, जबकि आसपास से आने वाले यात्री पता चलते ही वापस लौट रहे थे।