हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज रोहतक में सैनिक से पैसे मांगने वाले हैड कांस्टेबल सुशील कुमार को सस्पेंड कर मामले में जांच के निर्देश एसपी रोहतक को दिए। साथ ही सेना के जवान के घर पर हमला करने व मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश भी दिए।
श्री विज ने ये निर्देश आज अंबाला छावनी में लगाए गए जनता दरबार के दौरान रोहतक से आए सैनिक की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दिए। उन्होंने जनता दरबार के दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए चार हजार से अधिक प्रार्थियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके निपटान के दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सैन्य कर्मी बर्फीली चोटियों पर हमारी सीमाओं की हिफाजत करते हैं और सैनिकों एवं उनके परिवारों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। सैनिकों की शिकायतों पर कार्रवाई न हो यह वह किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं कर सकते। सैनिकों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। गृह मंत्री ने जनता दरबार के दौरान कई मामलों में एसआईटी बनाकर जांच करने के भी निर्देश दिए।
वहीं, दरबार में फरियादियों की बढ़ती संख्या को देखकर गृह मंत्री विज स्वयं उनके बीच शिकायत लेने पहुंच गए। उन्होंने खुले हॉल में ही कुर्सी लगाकर हजारों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
घर जलाने के मामले में प्रार्थी के घर पहुंचने से पहले होनी चाहिए कार्रवाई – अनिल विज
भिवानी जिले के गांव खरकडी से आए एक परिवार ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उनके घर पर कुछ दंबगों ने हमला करते हुए पेट्रोल डालकर घर को जला दिया था, इस मामले में पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही। गृह मंत्री ने भिवानी एसपी को फोन कर प्रार्थी के तोशाम पहुंचने से पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, कुरूक्षेत्र से आए एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका 6 साल का बेटा ग्रिन फिल्ड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले अचानक स्कूल की वैन से नीचे गिरने से उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है जोकि अभी भी उपचाराधीन है। मामले में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गृहमंत्री ने इस मामले में एसपी कुरूक्षेत्र को फोन कर प्रार्थियों के कुरूक्षेत्र पहुंचने से पहले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अनिल विज के जनता दरबार में पलवल से आई महिला ने दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर प्रार्थी को आश्वस्त किया कि ‘‘जब मैं बैठा हूं आपको न्याय मिलेगा’’। इस मामले में गृहमंत्री ने एसआईटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए।
मेरे लिखे को कोई काट नहीं सकता – विज
गृहमंत्री ने जनता दरबार के दौरान एक प्रार्थी की शिकायत पर कहा कि ‘जिस शिकायत पर मैं लिख देता हूं, उसे कोई काट नहीं सकता, मेरे लिखे को कोई काट नहीं सकता, मेरे द्वारा लिखी चि_ी थ्री नॉट थ्री गोली से भी तेज गति से कार्रवाई होती है’।
‘जिसकी कोई नहीं सुनता, उसकी अनिल विज सुनता है’
गृहमंत्री ने जनता दरबार के दौरान प्रार्थियों की शिकायत को सुनते हुए यह भी कहा कि जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी अनिल विज सुनता हैं। आप लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई होगी, चिंता मत करें, अनिल विज है मेरा नाम।
हरियाणा में सारे बदमाशों को सीधा कर दूंगा-विज
वहीं, पानीपत से आए एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले जब वह फसल से सम्बन्धित दवाई लेने के लिए जा रहा था तो रास्ते में कुछ गुंडों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही। इसी प्रकार, वल्लभगढ़ से आए एक व्यक्ति ने कहा कि उस पर कुछ बदमाशों ने हमला करते हुए उसे घायल कर दिया, उस पर गोलियां भी चलाने की कोशिश की। इस मामले में गृहमंत्री ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को फोन कर मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने प्रार्थी को कहा कि हरियाणा में सारे बदमाशों को सीधा कर दूंगा। आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।
विज ने जनता दरबार में युवक को अपनी जेब से पैसे दिए
जनता दरबार के दौरान मुलाना से आए युवक ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार का निवासी है और उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है और ऐसी स्थिति में वह अपने परिवार से भी मदद नहीं ले सकता। उसके पास मुलाना जाने के लिए भी मात्र कुछ ही रूपये हैं। युवक की बात सुनकर गृहमंत्री ने अपनी जेब से उचित राशि युवक को दी और मौके पर उपस्थित अतिरिक्त उपायुक्त को आर्थिक सहायता बारे युवक की किस प्रकार मदद की जा सकती है उसके लिए प्रार्थी का प्रार्थना पत्र उन्हें सौंपा।
फरियादी झुका तो मंत्री ने टोकते हुए कहा, ‘मैं लोगों को खड़ा होना सिखाता हूं’
जनता दरबार के दौरान जब एक प्रार्थी झुककर अपनी शिकायत देने लगा तो गृहमंत्री ने उसे टोकते हुए कहा कि ‘मैं लोगों को खड़ा होना सिखाता हूं, तुम्हारी जो शिकायत है उस पर कार्रवाई की जाएगी’।