November 24, 2024
हाल हीं में पंचकुला में आयोजित किए गए कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चिंतन शिविर के बहाने कांग्रेस ने अपनी चिंता ही जाहिर की है। क्योंकि कांग्रेस के इस चिंतन शिविर में प्रदेश कांग्रेस के चार गुटों में से एक गुट चिंतन शिविर में शामिल हुआ था बाकि
के तीन गुटों ने चिंतन शिविर से दूरियां बनाकर रखी थी। इससे साफ पता चलता है कि कांगे्रस ने चिंतन शिविर के बहाने चिंता ही जाहिर की है।
कंवरपाल गुज्जर झज्जर जिले के हलका बेरी के कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। यहां गांव धौड़ में एसएमसी के बुलावे पर सरकारी स्कूल में पहुंचे कंवरपाल गुज्जर ने स्कूल की शिक्षा और प्रबन्धन को लेकर भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्कूल में जिस तरह का शिक्षा को लेकर माहौल है वह एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। प्रदेश सरकार की चिराग योजना को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि चिराग योजना को
लेकर केवल और केवल भ्रम फैलाया जा रहा है।
जबकि यह योजना सभी के हित में है और इससे किसी का नुकसान होने वाला नही है। ईडी की छापेमारी को लेकर
कांग्रेस द्वारा देशभर में किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस की परेशानी सोनिया और राहुल गांधी है। जबकि ईडी द्वारा जो छापेमारी की जा रही है या फिर जांच की जा रही है वह मामला उनकी सरकार के कार्यकाल का नहीं है। वह स्रबमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक मामले को हिस्सा है जोकि कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *