April 21, 2025
death dead body murder
हिसार जिले की हांसी तहसील के आदर्श नगर में गुरुवार सुबह आज सास बहू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई वारदात सुबह करीब 5:45 बजे घर में घुसकर अंजाम दी गई है वही वकील ने खुद को कमरे में बंद कर कर जान बचाई हमलावरों के जाने के बाद बंटी ने पड़ोसी से किसी की गाड़ी मांग कर अपनी मां और पत्नी को हिसार के निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया आया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी राज सिंह और शहर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची हुई है
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक आदर्श नगर में वकील बंटी यादव का घर है गुरुवार सुबह उनके घर में चार लोग दाखिल हुए घर में घुसते ही उन्होंने परिवार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी बंटी की पत्नी सुप्रिया और मां गीता यादव को गोली लगी सुप्रिया रसोई में चाय बना रही थी और मां गीता यादव अपने कमरे में थी घर में बंटी के डेड और 2 साल के दो बच्चे हैं वही बंटी अपनी जान बचाने के लिए भागा उसने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और उसकी जान बच गई मृतकों के नाम सुप्रिया और गीता यादव है
गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल कर आए तो हमलावर बंटी की गाड़ी लेकर फरार हो गए लोगों ने घर में आकर देखा तो रसोई और बेडरूम में खून ही खून बिखरा हुआ था हमलावरों के जाने के बाद बंटी ने पड़ोस से गाड़ी मांगी और दोनों को निजी हॉस्पिटल में लेकर गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जानकारी मिलते ही बंटी की बहन भी मौके पर पहुंच गई बंटी की बहन ने पड़ोसियों पर वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है बताया जा रहा है कि बंटी का कोथ निवासी दो युवकों के साथ प्लाट के रुपए को लेकर विवाद था इस हमले में दोनों युवकों की संलिप्तता सामने आ रही है इसी रंजिश के चलते हुए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *