November 24, 2024

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ सम्बधित भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा अम्बाला जी पी ओ के सामने रात्रिकालीन धरना दिनांक 03-08-2022  शाम 6 बजे से 04-08-2022  स्वेरे 9.30 तक दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जय प्रकाश मित्तल, परिमण्डल अध्यक्ष व जोनी शर्मा, परिमण्डल सचिव ने की। पुलिस अधिकारीयों व पत्रकारों द्वारा रात्रिकालीन धरने का उद्देश्य पुछे जाने पर गोपाल कृष्ण धीमान, जिला अध्यक्ष भारतीय मज़दूर संघ ने बताया कि हम ऐसे राष्ट्रवादी विचार धारा वाले संगठन से सम्बन्धित हैं जिसे अपने उपभोक्ता, विभाग व राष्ट्र की भी उतनी ही चिन्ता है जितनी अपने कर्मचारियों की।

रात में धरना देने से न हमारा उपभोक्ता परेशान होगा, न विभाग व राष्ट्र प्रभावित होगा और न ही कर्मचारियों का वेतन कटेगा। अजीत सिंह व रोहित हुड्डा ने कहा कि यदि समय रहते सरकार हमारी उचित मांगो पर विचार नहीं करती तो भविष्य में हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो रणनीति तैयार की जाएगी हम उसके अनुरुप कार्य करेंगे।

मुख्य मांगे में पुरानी पैंशन योजना लागू करना, आठवें वेतन आयोग का गठन करना, बचत बैंक शाखा को इंडिया पोस्ट पैमैंट बैंक को न सोपना, R.M.S, M.M.S, C.O., RO, SBCO, व CIVIL WING के GROUP-C कर्मचारियों की CADER RESTRUCKING शीघ्र करना, MACP PROMOTION देने के लिए बैंच मार्क सिस्टम खत्म करना तथा पोस्टमैंनो को साईकल भत्ते के स्थान पर मोटर साईकल भत्ता देना इत्यादि। धरने में सुमित जागलान, विजय धीमान, अशोक कुमार धीमान, मनमीत सिंह, अमित जाखड, समिथ पुनिया, पूर्ण चन्द, राज कुमार, राबिन, सविन्दर पाल सिंह, कुलदीप कुमार व अन्य  कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *