April 21, 2025
women protest

गांव घोड़ी से आए लोगों का आरोप है उनका परिजन एक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ इस दुर्घटना में उसके हाथ पर गहरा घाव हो गया और अन्य छोटे लगी आनन-फानन में वह लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हाथ के ऑपरेशन की बात कह कर युवक को ऑपरेशन थिएटर में ले गए ऑपरेशन के बाद जब युवक को बाहर लाया गया

परिजन यह देखकर सन्न रह गए कि डॉक्टर ने उनके पेशेंट के हाथ की जगह पैर का ऑपरेशन कर दिया अब इस ऑपरेशन बाद दिल्ली पुलिस में भर्ती के सपने संजोए युवक की आकांक्षा ऊपर पानी भी फिर सकता है फिलहाल जांच के बाद ही इस मामले की असल हकीकत सामने आ पाएगी अस्पताल के परिसर में खड़े गांव घोड़ी निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनके बेटे प्रिंस का मंगलवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया घायल अवस्था में प्रिंस को नागरिक अस्पताल उपचार के लिए लाया गया

पीड़ित के अनुसार प्रिंस के हाथ का ऑपरेशन किए जाने की बात डॉक्टरों द्वारा कही गई जबकि ऑपरेशन थिएटर में हाथ की जगह पैर का ऑपरेशन कर दिया गया अशोक कुमार ने बताया कि उनका बेटा प्रिंस एक छात्र है दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए वह प्रयास कर रहा था अशोक कुमार ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए डॉक्टर पर कार्यवाही की बात कही है। हादसे में घायल हुए युवक प्रिंस ने बताया एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से उसे अस्पताल लाया गया गहरे घाव की वजह से वह बेहोशी की हालत में था डॉक्टरों ने हाथ की जगह उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया जिसे लेकर मैं मायूस नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *